जालंधर। देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं अब पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जालंधर में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जालंधर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। यह आदेश शनिवार को डीसी घनश्याम थोरी ने जारी की।
डीसी ने कहा कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थम नहीं रहे हैं। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस स्कूली बच्चों में सामने आ रहे हैं।
बता दें कि बीते शुक्रवार को भी स्कूलों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे, जिसमें 61 विद्यार्थियों सहित 177 नए केस रिपोर्ट किए गए थे। एक साल में पहली बार जालंधर में एक साथ 79 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिनमें 13 शिक्षक भी शामिल हैं।
वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 6661 पहुंच गई है। संक्रमण की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। 15 दिन में संक्रमण दर 1.3 से बढ़कर 3.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है। नवांशहर में हालात बेहद खराब हैं। यहां 921 एक्टिव केस हैं, यह पंजाब में सबसे अधिक हैं।
वहीं जालंधर में 7 सरकारी और 1 गैर सरकारी स्कूल में 79 विद्यार्थी और 13 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शुक्रवार को 48 घंटे के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर को सैनिटाइज कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd