राजस्थान। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर धोखाधड़ी के आजकल बहुत मामले सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ा उदाहरण आजकल धड़ल्ले से की जा रही ऑनलाइन ठगी है। वहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां फेसबुक का इस्तेमाल करके एक परिवार से ठगी की गई है। सबसे हैरान वाली बात यह है कि फेसबुक के जरिये ठगने वाला आरोपी एक तांत्रिक है।
बता दें कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र से एक तांत्रिक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के अनुसार पंजाब का रहने वाला तांत्रिक पहले कुछ रुपयों के लिए फेसबुक पर अपना विज्ञापन देता था, लेकिन धीरे-धीरे वह देश के कई राज्य के लोगों अपने जाल में फंसाता चला गया। वह लोगों को डरा धमकाकर लाखों रुपये लूट लेता था। इस तरीके से तांत्रिक अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है।
पुलिस ने बताया कि तांत्रिक ने बाड़मेर में रहने वाले एक परिवार को भी अपने जाल में फंसाया और मौत का डर दिखाकर उनसे 2,74,000 रुपये लूट लिए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी तांत्रिक की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी को पंजाब में उसके घर से दबोच लिया गया है। साथ ही 2.09 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर तंत्र-विद्या के विज्ञापन दिखाकर लोगों को उनके घर में सुख-शांति और बरकत होने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था फिर उसी तंत्र विद्या से घर में होने वाले नुकसान को लेकर डराता था। फिलहाल पुलिस तांत्रिक से आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ कर रही है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd