जयपुर। राजस्थान में इस वक्त शराब के दुकानों की नीलामी जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में सूबे के हनुमानगढ़ जिले के कुईंयां गांव के लिए शराब की दुकान की बोली लगाई जा रही थी। शराब दुकान के लिए बोली 72 लाख से शुरू हुई और 510 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी। खबरों के मुताबिक शराब की इस दुकान की बोली लगाने दो महिलाएं हैं जो एक ही परिवार की हैं।
इस शराब दुकान पर कब्जे के लिए इन महिलाओं में ऐसी होड़ मची कि सुबह 11 बजे से 72 लाख रूपए से शुरू हुई बोली रात 2 बजे जाकर 510 करोड़ रुपये पर समाप्त हुई। इतनी बड़ी बोली लगने के बाद आबकारी अधिकारियों के भी हाथ पांव फूले हुए हैं।
बता दें कि कुईंया गांव की यह शराब की दुकान पिछले वर्ष महज 65 लाख में बिकी थी। इस वर्ष इस शराब की दुकान की बोली 72 लाख से शुरू की गई थी जो आपसी तनातनी के चलते रात दो बजे 510 करोड़ रुपये पर जाकर समाप्त हुई। इतनी बड़ी बोली लगने के बाद आबकारी अधिकारियों के भी हाथ पांव फूले हुए हैं।
बता दें कि इस दुकान की 510 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली महिला किरण कंवर को दो दिन के अंदर दुकान की कुल कीमत का दो प्रतिशत पैसा जमा कराने के लिए कहा गया है। हालांकि आबकारी अधिकारियों को अभी भी इस बोली पर विश्वास नहीं हो रहा है।
वहीं बोली के हिसाब से अधिकारियों ने किरण कंवर के पक्ष में अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि यदि बीड का विजेता दुकान नहीं लेता है, तो उसे आगे से ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
गहलोत सरकार ने शुरू की व्यवस्था- दरअसल राजस्थान में शराब की दुकानों की इस तरह बोली लगाने का लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। जो दुकानें पांच से दस लाख में बिकती थी, वो इस बार पांच से दस करोड़ में बिकी हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd