गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां क्लास में डांटने से नाराज 12वीं के छात्र ने 3 साथियों के साथ मिलकर स्कूल के बाहर शिक्षक को गोली मार दी। हालांकि, गनीमत रही कि गोली शिक्षक की छाती को छूकर निकल गई। गोली लगने से शिक्षक घायल हो गया। वहीं छात्र हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित शिक्षक ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी सचिन त्यागी राधेश्याम विहार के पास स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में कामर्स के शिक्षक है। शनिवार दोपहर करीब 1:25 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद सचिन त्यागी बाइक से अपने घर जा रहे थे। स्कूल से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर स्कूटी सवार 4 युवक आए और उन्होंने सचिन त्यागी पर तमंचे से गोली चला दी।
वहीं शिक्षक सचिन त्यागी का कहना है कि 12वीं का छात्र दोपहर करीब 12:15 बजे क्लास में दूसरे बच्चों के साथ गलत तरीके से बातचीत कर रहा था। उन्होंने उसे डांट दिया था। छात्र ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर शिक्षक पर गोली चला दी।
बताया जा रहा है कि डांटने से नाराज छात्र ने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली थी। छात्र ने क्लास में ही शिक्षक को बाहर निकलते ही अंजाम भुगतने की धमकी दे दी थी। इसके लिए उसने अपने 2 साथियों को तैयार किया और असलहा की व्यवस्था की। इसके बाद छात्र रास्ते में शिक्षक के आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही शिक्षक बाइक पर निकला तो उसे रोककर छात्र ने उन पर गोली चला दी।
शिक्षक को गोली मारते ही छात्र और उसके साथी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों के घर दबिश दी। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं। उनके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd