नई
दिल्ली। कोकीन कांड में नया मोड़ सामने आया है। इस कांड में गिरफ्तार पामेला
गोस्वामी के आरोपों के बाद अब बीजेपी
नेता राकेश सिंह को भी पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व बर्दमान से राकेश
सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पामेला गोस्वामी को कोकीन के साथ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता राकेश सिंह ने उन्हें
फंसाया है।
उधर घर पर तलाशी के दौरान बाधा देने के आरोप में
राकेश सिंह के दोनों बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोकीन कांड में राकेश सिंह का नाम आने के बाद से ही पुलिस ने
जांच तेज कर दी थी। लालबाजार
मुख्यालय की तरफ से राकेश सिंह को समन जारी किया गया था। उन्हें मंगलवार शाम चार बजे तक कोलकाता पुलिस मुख्यालय
लालबाजार में पेश होना था। लेकिन
राकेश सिंह ने पुलिस के समन को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा
खटखटाया था।
हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद ही मंगलवार को वाटगंज थाने
की पुलिस भारी संख्या में राकेश सिंह के घर पहुंच गई। राकेश सिंह के घर की तलाशी लेने उनके घर पहुंची पुलिस को
सीआईएसएफ और राकेश सिंह के बेटों ने पहले तो घर के अंदर घुसने नहीं दिया।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd