मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से इसके लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन कमाठीपुरा के लोग फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। वहीं रविवार को कांग्रेस के एक विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के मुद्दे को उठाया और कहा कि इस फिल्म के जरिये कमाठीपुरा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन आने से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है। फिलहाल फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भी सवाल उठाया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र असेंबली में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने रविवार को फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि इस फ़िल्म के जरिये कमाठीपुरा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि फ़िल्म के टाइटल के जरिये काठियावाड़ को जोड़ना ठीक नही हैं। उन्होंने मांग की है फ़िल्म के टाइटल से काठियावाड़ का नाम हटा दिया जाय साथ ही फ़िल्म के कहानी पर पहले गृहमंत्रालय से चर्चा की जाए।
वहीं कांग्रेस विधायक द्वारा फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर डालने की मांग भी की गई हैं। उन्होंने कहा कि डिस्क्लेमर डालकर ये बताया जाए कि आज कमाठीपुरा वैसा नही है। बता दें कि इससे पहले कमाठीपुरा के लोगों ने भी इस फिल्म के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन किया था।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd