गुजरात। गुजरात के अरावली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत के रिश्ते को तार-तार कर दिया। जहां एक शख्स को अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे ना मिलने पर उसने अपने बेटे को 10 हजार रुपये में गिरवी रख दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। उन्होंने बच्चे को रेस्क्यू करा लिया।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर गुजरात के मालपुर क्षेत्र के वांकानेडा गांव में एक परिवार रहता है, परिवार में पांच सदस्य (माता-पिता और तीन बच्चे) हैं। यह परिवार एक अस्थायी झोपड़ी में रहता है। बता दें कि तीनों बच्चों की मां हृदय रोग से जूझ रही है। ऐसे में उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी।
बताया जा रहा है कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनके पास गिरवी रखने के लिए कुछ भी नहीं था, जिससे पैसों का इंतजाम किया जा सके। ऐसे में पिता ने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए मजबूरी में अपने 10 साल के एक बेटे को 10 हजार रुपये में भेड़-बकरी चराने के लिए गिरवी रख दिया।
बता दें कि इस मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए बच्चे को रेस्क्यू किया और हिम्मत नगर स्थित चाइल्ड होम भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे के रहने और शिक्षा के साथ-साथ अन्य लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने दोनों पक्षों को मंगलवार को बातचीत के लिए बुलाया है। साथ ही, बाल सुरक्षा समिति की बैठक भी बुलाई गई है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd