नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। वह हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर पति को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। फोटो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा कि आप मेरे बेस्ट फ्रेंड हो और मेरी खुशी का भी स्त्रोत हो। पति जीन गुडइनफ के साथ प्रीति जिंटा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं
प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडइनफको जन्मदिन की बधाइयां देते कैप्सन में लिखा, “मेरे वैलेंटाइंस को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरी खुशी का भी जरिया हैं। मेरी दुनिया का केंद्र और मेरा दिल। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आपको फिर से देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती.”
अपनी एक फोटो में प्रीति जिंटा पति जीन के साथ पूल में नजर आ रही हैं। तो वहीं अगली तस्वीर में वह उन्हें गले लगाए दिखाई दे रही हैं। फोटो में कपल का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है प्रीति जिंटा ने यूं पति के साथ तस्वीरें शेयर की हों।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd