पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेके गरमा गर्मी रोज तेज होती जा रही है। नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होते ही सियासी तापमान और बढ़ने लगा है। सूबे में राज कर रही तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद सबका पारा और चढ़ा हुआ है। इस चुनावी रण में अब संयुक्त किसान मोर्चा की भी एंट्री हो गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने नंदीग्राम में 13 मार्च को किसान महापंचायत का ऐलान कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने 12 से 14 मार्च तक पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में किसान महापंचायत का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को नंदीग्राम और 14 मार्च को सिंगुर में किसान महापंचायत होगी।
बता दें 12 मार्च को 12.30 बजे से कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद 2.30 बजे गांधी प्रतिमा से रामलीला पार्क तक वाहन रैली निकलेगी। 3 बजे से 6 बजे तक रामलीला पार्क में पश्चिम बंगाल किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन होगा। महापंचायत के बाद खालसा स्कूल भवानीपुर में 6.30 से 8 बजे तक सारे बुद्धिजीवियों एक साथ एक अहम बैठक होगी।
वही उसके अगले दिन यानि 13 मार्च को 11 बजे से मायो रोड पर किसान महापंचायत होगी। शाम 4 बजे से नंदीग्राम में किसान महापंचायत होगी। इसके बाद कोलकाता के 20ए सरत बोस रोड में बंगाल किसान मजदूर जनसभा होगी। 14 मार्च को 11 बजे से सिंगुर के रतनपुर कल्पना टॉकीज में महापंचायत होगी तो 4 बजे से आसनसोल के उत्सव ग्राउंड में किसान महापंचायत होगी ।
गौरतलब है कि किसान नेताओं ने हाल ही में यह कहा था कि वे देशभर में किसानों से संपर्क कर यह कहेंगे कि वे किसी भी राजनीतिक दल को वोट दें, बीजेपी को नहीं. एसकेएम ने बंगाल के साथ ही असम में भी किसान महापंचायत करने का ऐलान कर रखा है, ऐसे में बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd