वाराणसी। महाशिवरात्रि के मौके पर जहां एक तरफ लोगों ने बड़ी है श्रद्धा भाव से भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा देखने को मिला। दरअसल, पुलिसकर्मी महाशिवरात्रि पर सड़क पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली महिला का हाथ अपने जूते से दबा रहा था। इस घटना का एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर एक्शन लेते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।
दरअसल, वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक महिला सड़क किनारे रुद्राक्ष की माला बेच रही थी। आरोप है कि इसी बीच दशाश्वमेध थाना प्रभारी के गनर मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार वहां आए और उन्होंने महिला के साथ बदसलूकी की। इस घटना का एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें सुधीर कुमार को सड़क पर बैठी रुद्राक्ष की माला बेच रही महिला का हाथ अपने जूते से दबाते हुए देखा जा सकता है।
इस फोटो के वायरल होने के बाद वाराणसी के एसएसपी ने आरक्षी सुधीर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी का कहना है जांच में दोषी पाए जाने पर आरक्षी को निलंबित किया जाएगा।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd