प्रयागराज। शहर में बैंककर्मियों के हड़ताल और अन्य छुट्टियों की वजह से कल से चार दिन बैंक बंदी का ऐलान किया गया है। अगर कोई जरूरी काम है तो उसे शुक्रवार तक निपटा लें। अन्यथा, इसके बाद चार दिन तक आपको इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि बृहस्पतिवार को बैंक में शिवरात्रि की छुट्टी रही। अब शुक्रवार को बैंक खुलेंगे लेकिन इसके बाद महीने के दूसरे शनिवार और रविवार का अवकाश हो जाएगा। वहीं निजीकरण के विरोध में अफसरों और कर्मचारियों ने सोमवार एवं मंगलवार को हड़ताल की घोषणा की है।
बता दें कि हड़ताल की घोषणा युनाइटेड फोरम की ओर से की गई है। ऐसे में एसबीआई समेत सभी बैंकों के कर्मचारियों की ज्यादातर यूनियनें हड़ताल में शामिल होंगी। ऐसे में सभी बैंकिंग काम ठप रहने की आशंका बन गई है। इस तरह से बैंकों में लगातार चार दिन सभी काम ठप रहेंगे।
मर्जर वाले बैंकों के खाताधारक 31 मार्च से पहले अपनी नई चेक बुक प्राप्त कर लें। अन्यथा, 1 अप्रैल से उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है। 31 मार्च के बाद संबंधित बैंकों से जारी चेक मान्य नहीं होंगे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd