करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में बीत मंगलवार की रात एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमका होने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक घायल बताया जा रहा है। यह हादसा करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव के पास पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। जान गंवाने वाले तीनों कर्मचारी तमिलनाडु के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
खबरों के मुताबिक धमाके के बाद पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आग में वहां काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए। इस भीषण आग में फैक्ट्री का सारा सामान, मशीनें जल गई। दीवारें और छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। आग लगने से पहले फैक्ट्री में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना मिलने पर मौके पर ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू पाया। एक कर्मचारी अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी व एसएचओ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd