सुपरस्टार अक्षय कुमार और बालीवुड कि कैट यानी कटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट पिछले साल से अटकी पड़ी है। लॉकडाउन लगने के बाद इस फिल्म की रिलीज को कुछ समय तक के लिए टाल दिया गया था। तब से लेकर अब तक फैंस अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि अब जो ताजा रिपोर्ट्स आई हैं उनके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि मेकर्स 'सूर्यवंशी' को रिलीज कराने के लिए सही डेट चुन ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी ।
बता दें एग्जीबिटर्स को फिल्म की नई डेट के बार में इन्फॉर्म कर दिया गया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि वे सभी सूर्यवंशी के लिए स्क्रीन्स बुक करें। मेकर्स की इस प्लानिंग के बाद टिकेट खिड़की पर दर्शकों की लंबी कतार देखने को मिल सकती है। सूत्र ने यह भी कहा, 'नई रिलीज डेट की औपचारिक घोषणा रविवार 14 मार्च को होगी, साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया जाएगा।'
सूत्र ने आगे कहा, 'यह फिल्म रमजान के पवित्र महीने में रिलीज हो रही है और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी का फायदा फिल्म को जरूर मिलेगा। इस दिन राज्य में बड़ी छुट्टी है। ऐसे में मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा कमाई करने में सफल रहेगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd