भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 124 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया।
मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि धवन 4 रन बनाए। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली डक पर आउट हो गए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (67) संकटमोचक बने और इंग्लैंड को 125 रनों का लक्ष्य मिला।भारत के खिलाड़ियों के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आर्चर मे बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया और तीन विकेट झटके। वहीं बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, क्रिस जोर्डन और मार्क वुड के 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, वहीं जोश बटलर 28 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी। भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के गेंदबाजों से इतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चहल और सुंदर ने 1-1 विकेट मिले।
इस बड़ी गलती से हारा भारत
मैच के दौरान भारतीय टीम की बड़ी गलती के बारे में बात करें तो टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना टीम इंडिया को भारी पड़ा। टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच से पहले बताया की रोहित शर्मा को पहले 2 मैचों में आराम दिया है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd