लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट सत्र के दौरान विधानमंडल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए भाषण पर पलटवार किया है। सपा प्रमुख ने पार्टी कार्यालय में कहा कि मुख्यमंत्री योगी लाल टोपी से क्यों डरते हैं? उनकी खुद की तस्वीर है लाल टोपी लगाए हुए।
इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के शुभारंभ और नाम परिवर्तन करने पर कहा कि हमने तो लखनऊ के स्टेडियम का नाम भगवान विष्णु के नाम पर रखा था। भगवान के आगे किसी नेता का नाम नहीं हो सकता लेकिन उन्होंने उसका भी नाम बदल दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हट जाओ हम नौ महीने में एक और स्टेडियम बना देंगे।
बता दें कि मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा (सर्वाधिक दर्शक क्षमता) स्टेडियम है। प्रदेश सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार का विदाई बजट है। इसमें न तो छात्रों को लैपटॉप और डाटा देने की बात कही गई है और न भाजपा द्वारा चुनावी वादों को पूरा किया गया है।
वहीं, प्रदेश में अपराध बढ़ने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर कितने मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद पर लगे मुकदमें वापस ले लिए हैं?
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd