मुंबई। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं मनोज बायपेयी और आशीष विद्यार्थी के बाद अब एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, तारा सुतारिया कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'तड़प' की शूटिंग खत्म की थी। फिल्म में उनके अलावा अहान शेट्टी हैं। निर्देशक मिलन लुथारिया की यह फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी सेलेब्स ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। और उनका इलाज चल रहा है।
वहीं अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कहा था, 'मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में जो कोई भी आया हो वो कृप्या अपनी जांच करा लें। मुझे अभी कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है, मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाउंगा। आपका प्यार और शुभकामनाएं मेरे लिए अमूल्य है। अल्शुक्रान बंधु, अलशुक्रान जिंदगी।'
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd