लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरंगज इलाके में रात के समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरहसल, एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार छतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये रही कि कार में बैठे लोगों में से किसी को चोट नहीं आई है। वहीं सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
वहीं इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि रात के समय थाना ठाकुरगंज के दुबग्गा स्तिथ चरक हॉस्पिटल के पास एक ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर मारुति स्विफ्ट डिजायर के पीछे से टकरा गई जिससे कार छतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, हालांकि कार में बैठे लोगों में किसी को चोटें नहीं आई हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd