प्लेटफार्म टिकट से पटना भेजे गए एक दर्जन लोगों की यात्रा में पर्दाफाश के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीटीई को सस्पेंड भी किया। वहीं इस पूरे मामले में शामिल अन्य चेकिंग स्टाफ की जांच की जा रही है। सोमवार को चेकिंग स्टाफ ने डीटीएम टूंडला के पास पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। 10 मार्च को नई दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जा रही 02872 स्पेशल ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
वहां पर कार्यरत चेकिंग स्टाफ के सतपाल, डिप्टी सीआईटी सियाराम मीणा, सीएल मीणा, राजीव यादव, उपेंद्र रॉय, बीपी राघव एवं नीरज यादव ने अलीगढ़ से एक दर्जन लोगों को 3000 लेते हुए पटना के लिए ट्रेन में बैठा दिया था। ट्रेन जब टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची तो यहां से ट्रेन का चार्ज ले कर जा रही डिप्टी सीआईटी टूंडला हरि किशन मीणा ने सभी यात्रियों को चेक करने के बाद पूरे मामले से वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अवगत कराया।
जब यह मामला रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए फिलहाल से एक टीटीई सतपाल को सस्पेंड किया है। इस पूरे प्रकरण की जांच विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करने में जुट गए हैं। सोमवार को इस मामले में संलिप्त चेकिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने डीटीएम संजय कुमार के पास पहुंचकर अपने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd