नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या 25 हजार के आसपास जा पहुंची है। ऐसी स्थिति ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि इसी को लेकर आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है। पीएम मोदी इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं जिन राज्यों में, खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पूर्व भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रीयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी।
बता दें कि बैठक में कोरोना की तेज रफ्तार के साथ टीकाकरण की रणनीति पर भी चर्चा होगी। कुछ हफ्तों पहले तक जहां भारत में कोरोना कंट्रोल में आता दिख रहा था, वहीं अब एक बार फिर से मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसीलिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला किया है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd