लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरु होने वाली है। यह प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 के पीएचडी तथा सत्र 2021-22 के अन्य दाखिले शामिल होंगे। लविवि के साथ ही केंद्रीयकृत प्रवेश के तहत इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के दाखिले इसके माध्यम से होंगे। पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे। कोरोना के चलते पिछले सत्र के दाखिले मेरिट के आधार पर किए गए थे। लविवि में मंगलवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में ये फैसले लिए गए।
लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश फॉर्म के शुल्क पूर्व वर्ष की भांति ही रहेंगे। उनमें कोई बदलाव नहीं होगा। स्नातक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये, एससी-एसटी के लिए 400 रुपये रखा गया है। स्नातक प्रबंधन में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
पीएचडी और पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन
लविवि में पीएचडी के दाखिले अध्यादेश 2020 के आधार पर होंगे। इसमें इस साल पहली बार नवीन अध्यादेश के तहत रेग्युलर के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश भी होंगे। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd