नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में बुधवार की दोपहर आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची हैं। आग बुझाने का काम शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर लगी है।
आग की लपटें और धुआं बाहर आने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और मरीज बाहर की ओर जान बचाकर भागे। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू नोएडा के सेक्टर 24 में ईएसआई अस्पताल है। बुधवार की दोपहर अस्पताल की बिल्डिंग से अचानक धुआं निकलता दिखा। अस्पताल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
राहत की बात ये है कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ। मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल, हालाता काबू में हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd