देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर अब शेयर बाजार पर पड़ता दिख रहा है। वहीं शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। इस दौरान शेयर बाजार में करीब 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि आईटी, बैंकिंग समेत हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स जहां 585.10 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 49,216.52 अंक पर बंद हुआ वही और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 163.45 अंक लुढ़क कर 14,557.85 अंक पर रहा। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स में हांलाकि बढ़ोतरी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 360 अंक तथा निफ्टी 134 अंकों की उछाल के साथ खुला।
वहीं इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.33 प्रतिशत घटकर 20 हजार से नीचे आते हुए 19,776.71 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,386.16 अंक पर रहा।
बता दें कि इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी समूह की कंपनियों में जहां सर्वाधिक 801.82 अंकों की गिरावट दर्ज की गई वहीं बैंकिंग में 466.08 अंक और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में 377.83 अंक की बड़ी गिरावट हुई। बैंकिंग और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में इससे पिछले कारोबारी दिवस पर भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd