भोजपुरी सिनेमा में उपेंद्र फिल्म्स क्रिएशन प्रस्तुत के एक्शन स्टार यश कुमार और अभिनेत्री पूनम दुबे की आने वाली मच अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म ‘पारो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की जर्नी रोमांस से शुरू होकर सस्पेंस पर खत्म होती है, जो फ़िल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता जगाने वाली है। 'पारो' का कथानक देवदास से इंस्प्रेशन लेता नज़र आता है लेकिन इस फ़िल्म के सब्जेक्ट में बहुत कुछ ऐसा है, जो दर्शकों को चौकाने वाला है।
वेब म्यूजिक पर रिलीज के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर खूब वायरल भी हो रहा है। फ़िल्म 'पारो' के निर्माता उपेंद्र गिरी जबकि लेखक-निर्देशक नीलमणि सिंह हैं।
वहीं नीलमणि सिंह ने कहा ,“यह तो एक झलक है। फ़िल्म का पूरा मजा सिनेमाघरों में आएगा। हम जल्द ही इसका रिलीज डेट भी जारी करेंगे। इसमें यश कुमार और पूनम दुबे की केमेस्ट्री के साथ सभी कलाकारों का अभिनय लोगों को पसंद आएगा। हमने अपनी कहानी के अनुसार ही कास्टिंग की, जिसका हर किरदार खास है। फ़िल्म का गीत-संगीत भी बेहद सुरीला है।"
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd