मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन कहे जाने वाले जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।
बता दें कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार की भी अहम भूमिका है। जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का नया पोस्टर रिलीज किया है। जॉन अब्राहम 'सत्यमवे जयते 2' के नए पोस्टर में दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं। एक में जॉन पुलिसवाले बने नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे में उन्होंने बनियान पहनी है और वह एक्शन मोड में हैं। ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे दो नहीं, बल्कि तीन किरदार निभा रहे हैं।
जॉन अब्राहम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस ईद सत्या वर्सेज जय, दोनों लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल! सत्यमेव जयते 2 इस ईद 13 मई 2021 को रिलीज होगी।”जयते 2
This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL! #SatyamevaJayate2 releasing this EID on 13th May 2021
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 17, 2021
⁰@iamDivyaKhosla @gautamikapoor1 @Shaadrandhawa @Sahilwalavaid @soniiannup #MilapZaveri pic.twitter.com/tia6q8VhxK
बता दें कि जल्द ही फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया जाएगा, जिसमें उनके तीनों किरदार नजर आएंगे। मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी 'सत्यमेव जयते 2' 13 मई को डायरेक्टर प्रभु देवा की सलमान खान स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' से क्लैश होगी। फिल्म 2018 की सुपरहिट 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd