लखनऊ।लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान को मंजूरी मिल गई।क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत लखनऊ-गोरखपुर के बीच विमान सेवा 28 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शेडयूल जारी किया है। शेडयूल के मुताबीक 28 मार्च को एयर इंडिया के अलाइंस एसर का वीमान दोपहर 2 बजे गोरखपुर से उड़ान भरकर 3 बजे लखनऊ पहुंचेगा। यही विमान आधे घण्टे में बाद उड़ान भरकर लखनऊ से उड़ान भरकर शाम 4.30 पर गोरखपुर पहुंचेगा। इस 72 सीटर विमान से गोरखपुर से लखनऊ के सफर के लिए 1470 रुपया किराया देना होगा ।
इसी के साथ अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की चार फ्लाइट, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक फ्लाइट, मुंबई की स्पाइस जेट की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट तथा लखनऊ की एयर इंडिया की एक फ्लाइट समेत कुल 12 फ्लाइट हो जाएगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd