न्यूज डेस्क। भारतीय विज्ञान संस्थान स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर सीट जारी कर दी गई है। आईआईटी जैम 2021 के लिए जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिए थे, वे अधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाकर अपना फाइनल आंसर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईटी जैम परीक्षा की फाइनल आंसर की ऑनलाइन मोड में जारी की गई है। फाइनल उत्तर कुंजी के साथ भारतीय विज्ञान संस्थान ने प्रश्नपत्र भी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु द्वारा आईआईटी जैम के रिजल्ट 20 मार्च यानी शनिवार को जारी किया जाएंगा। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
14 फरवरी 2021 को आयोजित कराई गई थी जैम परीक्षा
आईआईटी जैम का रिजल्ट 20 मार्च 2021 को रैंक-कम-मेरिट सूची के रूप में जारी किया जाएगा। आईआईटी जैम परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में भारत की विभिन्न आईआईटी में एमएससी-एमएस (शोध) या पीएचडी (दोहरी डिग्री), एमएससी (दो वर्ष), एमए(अर्थशास्त्र),एमएससी-पीएचडी (दोहरी डिग्री),संयुक्त एमएससी- पीएचडी और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एडमिशन लिया जा सकता है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd