न्यूज डेस्क। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इनदिनों इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं। जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंडिया लीजेंड्स की टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और अफ्रीका लीजेंड्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबले से पहले इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि किसी भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए बेस्ट खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए और इसके लिए उम्र को आधार नहीं बनाया जाना चाहिए।
दरअसल, पूर्व में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को 32-33 वर्ष की उम्र पार होने के बाद नजरंदाज कर दिया गया था। हालांकि अब सचिन ये नहीं चाहते हैं। उनका मानना है कि खिलाड़ी जब तक प्रदर्शन कर रहा हैं, उसे खेलने का हक़ है।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “युवाओं की बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो मौका मिलना चाहिए, लेकिन अगर कोई अच्छा नहीं कर पा रहा है तो उसको टीम में लेने पर विचार नहीं होना चाहिए। यह एक गलत भावना है कि युवाओं को आगे बढ़ाओ। मुझे लगता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ ग्यारह चुनिए। आप 14-15 खिलाड़ियों का दल चुनिए और सेलेक्शन कमेटी पर छोड़ दीजिए कि किस तरह उसे बैलेंस करना है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd