कश्मीर। देश की सीमाओँ पर लोगों की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनाती के लिए के एक खास ट्रेनिंग दी गई है। जम्मू-कश्मीर के लाइट इन्फेंट्री से 409 जवानों ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस ट्रेनिंग सेंटर से 20 हजार जवानों को ट्रेन्ड किया जा चुका है। जिनमें कश्मीरी युवा भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के लाइट इन्फेंट्री में सिर्फ जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भर्ती किया जाता है।
बता दें कि इस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना साल 1990 में हुई थी। पिछले 31 साल में इस ट्रेनिंग सेंटर में करीब 20 हज़ार जवानों को ट्रेन्ड किया जा चुका है। ट्रेनिंग कर चुके जवानों को सीमाओं पर तैनात किया जाता है। एक साल तक चलने वाली इस ट्रेनिंग के लिए खासतौर पर चुने गए जवानों को ही यहां भेजा जाता है।
जवानों को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन के लिए खासतौर पर ट्रेन्ड किया जाता है। इस दौरान जवानों को अत्याधुनिक हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग सेंटर में जवानों को माश्ल आर्ट और हैंड टू हैंड कॉमबैट की खास तौर पर ट्रेनिंग दी जाती है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd