हल्दिया। बंगाल विधान चुनाव में पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे सूबे की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियां खासकर भाजपा और टीएमस एक दूसरे जमकर वार कर रही हैं। इसी कड़ी में जहां शनिवार को पीएम मोदी बंगला की धरती से चुनावी जनसभा कर ममता दीदी पर निशाना साधा तो वहीं सूबे की मुख्मंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसी।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी करने और दूसरे वित्तीय कुप्रबंधों के कारण देश की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गयी है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर दंगे भड़काने, लोगों की हत्या करवाने और देश में दलितों की लड़कियों का उत्पीड़न करने जैसे कई गंभीर का आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि नोट बंदी से बैंक बंदी तक मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लोगों से “बाहरी’’ भाजपा को वोट न देने की अपील की। साथ ही उन्होंने भगवा ब्रिगेड पर हमला किया। उन्होंने भाजपा को दुनिया की सभी बड़ी “जबरन वसूली” करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इस दल को बंगाल में कभी शासन करने की अवसर नहीं दिया जाएगा।
ममता दीदी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2017 में नोट बंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी से बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को चौबट कर दिया है। केन्द्र की भाजपा सरकार जल्द ही हल्दिया बंदरगाह को बेच देगी।”
पीएम मोदी द्वारा तृणमूल को तोला बाज की सरकार कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “उनकी (भाजपा) दुनिया की सबसे बड़ी तोला बाज पार्टी है। उन्होंने कहा, “ पीएम केयर्स फंड के तहत एकत्र की गयी धनराशि को ही देखिए। यदि बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगा मुक्त राज्य चाहते हैं तो उनके सामने तृणमूल कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है।”
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd