मुंबई। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास से बरामद स्कार्पियों कार मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे महाराष्ट्र का सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद आज रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनपर बड़ा आरोप लगाया है।
प्रेस वर्ता के दौरान शरद पवार न सिर्फ पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर हमला बोला बल्कि अपनी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी बचाते दिखे। इस दौरान उन्होंने महाअघाड़ी सरकार का नेतृत्व कर रहे सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बचाव किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ''चिट्ठी के जरिए अनिल देशमुख पर गलत आरोप लगाए गए हैं। चिट्ठी में परमबीर सिंह का हस्ताक्षर नहीं है।'' इस दौरान उन्होंने सचिन वाजे की नियुक्ति को लेकर उठे सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वाजे की नियुक्ति न तो गृह मंत्री ने की न हीं मुख्यमंत्री ने। शरद पवार ने कहा कि वाजे का नियुक्ति का फैसला परबीर सिंह का था।
इस दौरान शराद पवार ने परमबीर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने ऐसा किया। सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि आखिर पद से हटाए जाने के बाद ऐसा क्यों किया? शरद पवार ने कहा कि चिट्ठी में आरोप है लेकिन सबूत नहीं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd