नई दिल्ली। मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर विपक्ष लगातार हमलावार है और उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार उद्धव सरकार पर सवाल दाग रही है। अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा है कि अगर मुंबई का 100 करोड़ का टारगेट है, तो पूरे महाराष्ट्र का कितना था?
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडियाकर्मियों से वार्त करते हुए कहा, "मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम वीर सिंह की चिठ्ठी को लेकर देश में काफी हंगामा हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सचिन वाजे से कहा कि हमें 100 करोड़ रुपये महीना बंदोबस्त करके दो।
उन्होंने कहा BJP की तरफ से सवाल है कि सचिन वाजे की नियुक्ति किसके दबाव में की गई? एक और बहुत बड़ा गंभीर सवाल है कि 100 करोड़ का टारगेट था मुंबई से है तो कृपया करके उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी बताएं कि पूरे महाराष्ट्र का टार्गेट क्या था? अगर एक मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकी मंत्रियों का टारगेट क्या था?"
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी पीके जैन ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर होटलों और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का निर्देश देने संबंधी आरोप को गंभीर करार दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd