न्यूज डेस्क। स्कोडा कोडिएक कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल रही है, कंपनी इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराती थी लेकिन बीएस6 आने के पहले ही इस कार को बंद कर दिया गया था। अब स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को इस साल तीसरी तिमाही में लाया जाना है, लेकिन इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा।
कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा जिस वजह से हाल ही में पेश किये गये कुशाक में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है, ऐसे में कोडिएक फेसलिफ्ट में भी डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया जाएगा।
बता दें की कंपनी के सीईओ जैक होलिस ने घोषणा की है कि कोडिएक फेसलिफ्ट को इस साल तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसे ताकतवर 2.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ लाया जाएगा। यह चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 187 बीएचपी का पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन विकल्प के साथ सिर्फ डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। वहीं कोडिएक डीजल 148 बीएचपी का पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता था।
ऐसे में यह पेट्रोल इंजन डीजल इंजन के मुकाबले अधिक ताकतवर है। इसके पहले कंपनी के सीईओ ने कहा था कि कोडिएक फेसलिफ्ट को इस साल के शुरुआत में लाया जाना है लेकिन इसमें देरी हो गयी है। अभी तक इसके कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन सप्लाई चेन को कारण माना जा रहा है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd