न्यूज डेस्क। पिछले साल कोरोना की वजह से टाल दी गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को इस साल 7 मार्च से शुरू कर दिया गया है। जिसमें 6 देशों की टीमें खेल रही हैं। जिसमें इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम और श्रीलंका की टीम ने 20-20 अंक हासिल कर अंक सुची में पहले दो स्थानों पर बनी हुई हैं। इतना ही नहीं आज शाम होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
10 साल पहले भी भिड़ी थी दोनों टीमें
भारत की लीजेंड टीम ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में 12 रन से हराकर तो श्रीलंकन लीजेंड टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से दे कर फाइनल में एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। वैसे अगर देखा जाये तो यह मैच हमें 10 साल पहले खेले गये 50-50 क्रिकेट वर्ल्ड कप की याद ताजा करवा देगी। क्योंकि ये दोनों टीमें उस वक्त भी ख़िताब जीतने के लिए एक दूसरे के आमने-सामने थी।
बता दें दोनों ही टीमों में 2011 विश्वकप टीम के अधिकतर खिलाड़ी खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों के 2-2 खिलाड़ी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। भारतीय टॉप ऑर्डर के साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज और सभी गेंदबाज जबर्दस्त फॉर्म में हैं। वहीं अगर श्रीलंका को देखा जाए तो उसके शीर्ष क्रम के अलावा और कोई बल्लेबाज निरंतरता नहीं ला पा रहे हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd