उत्तराखंड। उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। जब ये घटना हुई उस वक्त धाम में करीब 4 हजार श्रद्धालु थे।
अच्छी बात ये रही कि आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। भगदड़ में भी कोई श्रद्धालु चोटिल नहीं हुआ है। वहीं मंदिर समिति के स्वयंसेवक पहाड़ी पर लगी आग को बुझाने में जुटे हैं। सूचना है कि अब मंदिर की पहाड़ी से दूसरी तरफ के जंगल में आग लगी है।
वहीं सूचना मिलते ही वन, पुलिस व अग्निशमन दल भी पहुंच गया था। बताया गया कि पहाड़ी के जंगल में लगी आग फैलकर मुख्य मंदिर की पहाड़ी तक पहुंच गई थी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd