मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे।
बता दें कि 78 वर्षीय बिग बी ने इसी माह अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है। टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा। जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है।”
मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अब तक कोविड 19 की वैक्सीन लगवा ली है। इनमें शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं। साउथ सिनेमा की बात करें तो कमल हासन, नागार्जुन, मोहन लाल ने भी टीका लगवाया है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd