देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में करीब 150 से अधिक मंदिरों के बाहर एक बैनर लगाया गया है जिस पर लिखा है यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है इसमें गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। ये बैनर दक्षिणपंथी संगठन हिंदू युवा वाहिनी द्वारा लगाए गए है। खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के अन्य मंदिरों में ऐसे बैनर लगाने की योजना चल रही है।
फिलहाल ये बैनर राजधानी के चकराता रोड, सुद्दोवाला और प्रेमनगर में स्थित मंदिरों में ही अभी तक लगाए गए हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है। हालांकि, पुलिस के द्वारा इन पोस्टरों को हटाने का काम किया जा रहा है।
वहीं हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अगर कोई गैर हिंदू मंदिर परिसर में प्रवेश करेगा तो उसकी पिटाई की जाएगी। पिटाई के बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर सनातन धर्म के लोगों की आस्था और श्रद्धा का स्थान है, यहां अन्य धर्मों के लोगों का क्या काम। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने कहा कि ये धर्म की रक्षा के लिए किया जा रहा है।
उधर, कांग्रेस ने इन पोस्टरों को सीधे सरकार की सोची समझी रणनीति करार दिया। कांग्रेस ने कहा है कि चार साल में सरकार कुछ नहीं कर पाई तो अब अपनी खामियां छुपाने के लिये कभी राम तो कभी जींस को संस्कार से जोड़कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। सरकार चुनाव आते आते अब राम, हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान करने लग जाती है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd