मंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के लेटर बम के बाद महाराष्ट्र की सियासत में आया थूफान अब धीरे-धीरे थमने लगा है। दरसअल आज रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर महा विकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई।
शरद पवार के अवास पर हुई बैठक के बाद जयंत पाटील ने कहा, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बने रहेंगे उनके इस्तीफे की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। एंटीलिया मामले की जांच एटीएस और एनआईए कर रही हैं।
इसके साथ ही जयंत पाटील ने कहा, राज्य सरकार अच्छे तरीके से जांच करेगी, कोई भी अधिकारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पत्र से जांच को विचलित करने का प्रयास किया गया है। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ शामिल हुए। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की।
बता दें कि शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद थे। इसके अलावा प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटील सरीखे महाराष्ट्र के बड़े नेता भी इस बैठक में मौजूद रहे। महाराष्ट्र की सियासत को लेकर पवार के आवास पर हुई यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd