न्यूज डेस्क। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को यह जानकरी देते हुए कहा कि कोहनी की चोट के कारण आर्चर को मंगलवार से पुणे में शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ईसीबी ने कहा कि 25 साल का यह गेंदबाज चोट के प्रबंधन और कोहनी की चोट की जांच के लिये ब्रिटेन लौट रहा है।ईसीबी के मुताबिक कि ईसीबी चिकित्सा टीम जोफ्रा के साथ मिलकर चोट का आकलन करने के बाद उसकी उपचार योजना और खेल में वापसी का कार्यक्रम तय करेगी। इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आर्चर की कोहनी की चोट टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान और गंभीर हुई है जिससे उनके लिए अपने प्रदर्शन के स्तर को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया।इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को खुलासा किया था कि आर्चर के वनडे श्रृंखला और इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग से हटने की संभावना है क्योंकि इस स्टार तेज गेंदबाज की कोहनी की चोट गंभीर हो गयी है।
आर्चर इस चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच नहीं खेल पाये थे। उन्होंने टी20 श्रृंखला से वापसी की और इसमें करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर चार विकेट के साथ कुल सात विकेट चटकाए।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd