मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी मंगलवार को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अमेठी की लोकप्रिय सांसद, ओजस्वी वक्ता मा. केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों एवं राष्ट्र निर्माण तथा जन उत्थान के कार्यों में सतत गतिशील रहें।
अमेठी की लोकप्रिय सांसद, ओजस्वी वक्ता मा. केंद्रीय मंत्री श्रीमती @smritiirani जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 23, 2021
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों एवं राष्ट्र निर्माण तथा जन उत्थान के कार्यों में सतत गतिशील रहें।
बता दें कि स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी खूब नाम कमाय। इसके बाद उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा।
बता दें कि टेलीविजन के सबसे फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी को ‘तुलसी’ के किरदार के लिए काफी सराहा गया। इसी के साथ स्मृति ईरानी ने साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां वह फाइनल में तो जगह बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन जीत नहीं सकी थीं। साल 2004 में ईरानी ने चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं स्मृति ईरानी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कपड़ा मंत्री के पद पर कैबिनेट में शामिल किया गया।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd