न्यूज डेस्क। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के एक विधेयक को लेकर सदन में खुब बवाल मचा हुआ है। इस विधेयक के विरोध में मंगलवार को बिहार विधानसभा में बवाल हुआ। हंगामा इतना कि पुलिस तक पहुंच गयी और विधेयक के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के सदस्यों के साथ मारपीट भी हो गई। सदन में विधायकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा के इतिहास में पहली बार इस तरह का बवाल हुआ है।
तो सवाल ये है कि आखिर नीतीश सरकार के इस विधेयक में ऐसा क्या है जिसका विपक्ष इतना ज्यादा विरोध कर रहा है।
तो जवाब ये है कि इस विधेयक का नाम है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, 2021। बिहार में विशेष ससश्स्त्र पुलिस बल को विशेष अधिकार देने के लिए सरकार इस विधेयक को ला रही है। बिहार का यह बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)की तर्ज पर होगा जो राज्य में स्थित औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा करेगा।
नये प्रावधान में सीआईएसएफ की तर्ज पर विशेष सशश्त्र बल को तलाशी और गिरफ्तारी का अधिकार होगा। बताया गया है कि ये केवल औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा में ही लागू होगा। सामान्य पुलिस को ये अधिकार नहीं मिलेंगे लेकव विपक्ष इसे काला कानून बताने में जुटा है।
गौरतलब है कि यह विधेयक पिछले हफ्ते विधानसभा में पेश किया गया था. यह बिहार मिलिट्री पुलिस का नाम बदलने का प्रस्ताव करता है, उसे कहीं अधिक शक्तियां देता है और कथित तौर पर बगैर वारंट के लोगों को गिरफ्तार करने का उसे अधिकार देता है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd