न्यूज डेस्क। बीते कुछ दिनों में फिल्म इंडस्ट्री से कोरोना को लेकर कई खबरें आई हैं। कई नामी सेलिब्रिटीज इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। हाल ही में दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इसके बाद कार्तिक आर्यन भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। अब ताजा खबरें बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान से जुड़ी आ रही हैं। खबरें हैं कि लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आमिर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। एक्टर के करीबी शख्स ने आमिर के स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है। साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों को हिदायत दी गई है कि वो सभी जरूरी ऐहतियात बरतें। इस वायरस की वजह से लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग एक बार फिर से रुक गई है। कोरोना से ठीक होने के बाद आमिर दोबारा से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा, 'आमिर खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे घर पर ही सेल्फ क्वारंटाइन हैं। वे सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहे हैं और फिलहाल ठीक हैं। बीते कुछ समय में जो भी उनके संपर्क में आया है। वो अपनी जांच करवा ले और जरूरी सावधानियां रखे। आप सभी की चिंताओं के लिए शुक्रिया।' मालूम हो, बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई हैं।
इनमें रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स शामिल हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd