न्यूज डेस्क। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का भले की तलाक हो गया है, लेकिन आज भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी हुई है। दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते दिखाई देते हैं। बता दें हाल ही में अरबाज ने मलाइका के लिए एक खास तोहफा भेजा है। मलाइका ने उस गिफ्ट की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। दरअसल, अरबाज ने मलाइका के लिए आम का एक बॉक्स भेजा है।
मलाइका ने उस बॉक्स की फोटो शेयर कर अरबाज को थैंक्यू कहा है। अरबाज ने गिफ्ट तो भेज दिया है, लेकिन कहीं अर्जुन कपूर इससे गुस्सा ना हो जाएं। दरअसल, मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। तो कहीं अर्जुन को मलाइका का यूं एक्स पति से गिफ्ट लेना पसंद ना आए। वैसे बता दें कि मलाइका के अलावा अरबाज भी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। और अरबाज इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
तलाक पर बोली थीं मलाइका
मलाइका ने कुछ दिनों पहले दोस्त करीना कपूर खान के चैट शो में अरबाज से तलाक पर बात की थी। मलाइका ने कहा था, ‘तलाक लेने का फैसला आसान नहीं था। आखिर में किसी एक पर इल्जाम लगना था। सभी दूसरों के खिलाफ बोलते हैं.’
मलाइका ने बताया था कि उन्होंने इसलिए तलाक का फैसला लिया क्योंकि उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी नहीं थी। हमने कई चीजों के बारे में सोचा और इसके बाद फैसला लिया कि हम जबरदस्ती के इस रिश्ते को चलाने की बजाय अलग हो जाएं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd