महाराष्ट्र। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आए दिन चौंकाने वाले नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं कई राज्यों में हालात भयावह हो गए हैं। एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है। वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए शिवराज सरकार बेहद सख्ती बरत रही है। राज्य में 20 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में अगले आदेश तक स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले तीन जिलों - भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संडे लॉकडाउन लगाया था, जिसे बढ़ाकर अब सात जिलों में लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही कई अन्य पाबंदियां भी लागू की गई हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की स्थिति पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चार और जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से चिंतित मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन जिले में भी संडे लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। जबकि इसकी शुरुआत भोपाल, इंदौर और जबलपुर से की गई थी। लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन सात शहरों में रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खारगौन और रतलाम में लोग रेस्तरां में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। हालांकि, यहां खाना पैक कराने और होम डिलीवरी के लिए रेस्तरां खुले रहेंगे। वहीं जिन जिलों में 20 से अधिक कोरोना मामले हैं, वहां शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd