मुंबई। लॉकडउन के बाद से बॉलीवुड में फिल्मों के रिलीज होने का दौर शुरु हो गया है। एक के बाद एक नई फिल्में रिलीज हो रही है। वहीं लॉकडाउन के बाद से ही फिल्मो की शूटिंग को लेकर मेकर्स एक्शन अवतार में नजऱ आ रहे है। लेकिन किसी ना किसी वजह से फिल्मो की शूटिंग के दौरान कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जिसके चलते कई फिल्मो की शूटिंग में देरी हो रही है।
वहीं इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुई जान्हवी की फिल्म रूही को कामयाबी हासिल हुई है। ये उनकी पहली कामयाब फिल्म है। वही इसी बीच जान्हवी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। जान्हवी काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी।
बता दें कि जान्हवी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का लास्ट शेड्यूल पंजाब में खत्म हुआ है। हाल ही में जान्हवी ने इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ उन्होंने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा – अब इस फिल्म का काम पूरा हो चुका है। ये एक अलग अनुभव था। इस फिल्म ने काफी कुछ बदल दिया जिससे इस फिल्म से मुझे काफी कुछ सिखने को मिला है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd