नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और पंजाब की जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के केस पर सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ने बड़ा फैसला सुनाया है। अब मुख्तार अंसारी को पंजाब से वापस उत्तर प्रदेश लौटना होगा। कोर्ट ने माफिया डॉन को दो हफ्ते के अंदर वापस उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है। यूपी में मुख्तार अंसारी को किसी और जेल में रखना है, इसे तय करने का निर्णय प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट को छोड़ा गया है।
माफिया डॉन फिलहाल पंजाब के रोपड़ की जेल में बंद है। माफिया मुख्तार अंसारी अपने खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर के आधार पर 2 साल से पंजाब में हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में भी उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। हत्या, गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों के भी कई मुकदमे उस पर चल रहे हैं। यूपी सरकार कई मामलों में सुनवाई के लिए मुख्तार को वापस लाना चाहती है, लेकिन पंजाब सरकार इसमें अड़ंगा डालती रही थी। कई बार यूपी पुलिस माफिया डॉन को वापस लाने के लिए पंजाब गई। मगर उसे पंजाब से खाली हाथ लौटना पड़ा।
पंजाब सरकार पर मुख्तार अंसारी का बचाव करने का आरोप लगे। बाद में इस मसले को लेकर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले सुप्रीम कोर्ट से पहल किया था कि वह अंसारी, जो राज्य में हत्याओं और अपहरण के कई मामलों का सामना कर रहे हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करने के लिए पंजाब सरकार को निर्देश दिया जाए। इस बीच बीते दिनों मुख्तार अंसारी के मसले पर पंजाब और यूपी सरकार के बीच टकराव देखने को मिला था।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd