काबुल। अफगानिस्तान से भारत के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। काबुल स्थित हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपहरण किये गए सभी लोगों को तालिबान ने रिहा कर दिया है इनसे ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान की ओर से इन लोगों के पासपोर्ट की जांच की गई। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया अब ये एयरपोर्ट वापस लौट रहे हैं। काबुल नाउ के साथ कार्यरत जाकी दरयाबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तालिबानियों द्वारा भारतीय नागरिकों को छोड़ दिया गया है। वे काबुल एयरपोर्ट वापस लौट रहे हैं।
#BREAKING: two sources confirmed me the #Inidians released by #taliban. they are on the way to #KabulAiport
— Zaki Daryabi (@ZDaryabi) August 21, 2021
तालिबान ने आरोपों का किया खंडन
इस मामले को लेकर तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वासिक ने 150 से अधिक लोगों के अपहरण के आरोपों से इनकार किया है। हालांकि अभी तक भारत सरकार ने भी इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा होने से पहले ही हालात को देखते हुए भारत सरकार वहां से भारतीयों को निकालने में लगी हुई है। लेकिन अब भी अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।